फर्जी पुलिसकर्मियों ने लूट लिया विदेशी परिवार

0
357
Two youths robbed a person by claiming to be from Anti Corruption Bureau

आज समाज डिजिटल, Gurgaon News:
यमन देश से इलाज के लिए गुरुग्राम पहुंचे परिवार को कुछ फर्जी पुलिसकर्मियों ने लूट लिया। आरोपियों ने जांच के बहाने उनके बैग हासिल कर उनके गहने चुरा लिए। इसके बाद ये लोग फरार हो गए। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

रोहिणी से इलाज के लिए आते थे गुरुग्राम

स्थानीय पुलिस के अनुसार जय पाहवा ने बताया कि वह दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहते हैं और ओरिलिज प्राइवेट कंपनी में फैसिलिटेटर का काम करते हैं। यमन देश से समीर, आईशा और समीरा इलाज के लिए गुरुग्राम के पारस अस्पताल आए थे। यहां उनकी सहायता जय पाहवा की ओर से की जा रही थी। बताया जा रहा है कि यमन देश का यह परिवार दिल्ली एरिया में ही रह रहा था और डॉक्टर से जांच के लिए गुरुग्राम के पारस अस्पताल में आता-जाता रहता था। 22 जून को जब यह परिवार गुरुग्राम के पारस अस्पताल में आया। वापस जाते वक्त जब यह परिवार सेक्टर-53 क्षेत्र में पहुंचा तो यहां कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया।

सादी वर्दी में खुद को बताया पुलिस जवान

यह लोग सादी वर्दी में थे जिन्होने स्वयं को गुरुग्राम पुलिस का जवान बताया। आरोप है कि जांच के नाम पर उनके पासपोर्ट देखने के बाद उनके बैग जांचने लगे। इस दौरान बैग में मौजूद गहने ले लिए और मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने जय पाहवा को दी जिसने उनके साथ सेक्टर-53 थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन