Gurdwara Charankamal Sahib Banga: सरदार भाग सिंह गुरुद्वारा चरणकमल साहिब बंगा के मैनेजर नियुक्त

0
631
Gurdwara Charankamal Sahib Banga

आज समाज डिजिटल, बंगाः

Gurdwara Charankamal Sahib Banga: एसजीपीसी श्री अमुतसर ने सरदार भाग सिंह को गुरुद्वारा चरणकमल साहिब बंगा का नया मैनेजर नियुक्त किया। बंगा के गुरुद्वारा श्री चरणकंवल साहिब पातशाही जींदोवाल में एसजीपीसी अमूतसर की ओर से नए मेनजर स.भाग सिंह राजपुरा की नियुक्ति की गई है।

Read Also: Road Safety Guidelines Poster: रोटरी क्लब आस्था ने लगाए रोड सेफ्टी गाइडलाइन पोस्टर्स

हैड ग्रंथी हरप्रीत सिंह ने की अरदास Gurdwara Charankamal Sahib Banga

स भाग सिंह ने गुरुद्वारा साहिब के प्रशासनिक परिसर में एसजीपीसी इंसपैंकटर रणजीत सिंह भोमा की उपस्थिति में जिमेंवारी संभाली । पहले नए मैनजर भागसिंह राजपुरा ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका ।हैड ग्रंथी हरप्रीत सिंह ने अरदास की । इस मौके पर उन्हे सिरपाओ दिया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के हरनेक सिंह ,गुरप्रीत सिंह कहारपुरी, हैडग्रंथी हरप्रीत सिंह ,हैड रागी गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह आदि मौजूद थे|

Read Also:113 year old Ram Lal Passed Away: 113 वर्षीय वैध राम लाल का निधन