गुरदासपुर : गुरदासपुरियों ने गोल्डन हट के राम सिंह राणा को 6 लाख रुपए देकर किया सम्मानित

0
339
Haryana
Haryana

गगन बावा, गुरदासपुर :
हरियाणा के रहने वाले और गोल्डन हट ढाबा के मालिक राम सिंह राणा ने किसान आंदोलन में शामिल होकर अपना गोल्डन हट ढाबा किसानों के लिए नि:शुल्क खोल दिया था। इस पर हरियाणा सरकार ने गोल्डन हट को बंद करने के प्रयास शुरू कर दिए। इसके बावजूद राणा ने नहीं मानी। इसके बाद अब राम सिंह राणा को विभिन्न स्थानों पर सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत गुरदासपुर के गांव गोहत पोखर में उन्हें 6 लाख रुपए नकद देकर सम्मानित किया गया। गोल्डन हट ढाबा के मालिक राम सिंह राणा ने कहा, “मैं किसान आंदोलन से जुड़ा हूं।” जब मैंने किसानों का समर्थन किया तो मुझे भी प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि किसान देश के हितैषी हैं और पूरे विश्व का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने कहा, “अगर सरकार कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती है, तो किसान पीछे नहीं हटने वाले हैं और वह सदा उनके साथ खड़े हैं।” किसान आंदोलन को अब 8 महीने हो चुके हैं। अगर यह आंदोलन 8 साल तक चलाना पड़ा तो भी चलाया जाएगा।
गांव गोहत पोखर के सरपंच पोखर हरजिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गोल्डन हट के राम सिंह राणा को सम्मानित करने के लिए बुलाया है, क्योंकि उन्होंने किसान आंदोलन में किसानों के लिए बहुत कुछ किया है और अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम भी उनका सम्मान करें।