गुरदासपुर : पुरानी रंजिश में युवक की किरच घोंपकर हत्या, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

0
339
murder of young man
murder of young man

गगन बावा, गुरदासपुर :

गांव मोचपुर में आठ लोगों ने पुरानी रंजिश में तेजधार हथियार से हमलाकर युवक की हत्या कर दी। थाना भैणी मियां खां पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गुरमीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मोचपुर ने बताया कि वह अपने भाई रणजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ घर से पैदल ही तरसेम सिंह के घर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। जब वे तरसेम सिंह के घर से 10 मीटर पीछे पहुंचे तो आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बाबा पुत्र चन्नण सिंह, सेवा सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, राजू पुत्र सरवण सिंह, अंग्रेज सिंह पुत्र खजान सिंह, जस्सा सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी मोचपुर, सुक्खा सिंह पुत्र काला सिंह निवासी कठाना, थाना श्रीहरगोबिंदपुर और दो अज्ञात लोग ललकारे मारते हुए मौके पर पहुंचे। आरोपी राजू ने किरच के साथ उसके भाई रणजीत सिंह पर हमलाकर दिया, जब उसका दूसरा भाई गुरप्रीत सिंह उसे बचाने के लिए आगे आया तो आरोपी ने उस पर किरच के साथ कई वार किए। इससे गुरप्रीत सिंह जमीन पर गिर गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हमले की वजह कुछ समय पहले आरोपी पार्टी के साथ हुआ झगड़ा बताया जाता है। पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।