गुरदासपुर : नगर कौंसिल प्रधान को धमकियां मिलने के मामले में यूथ कांग्रेस ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

0
696
SSP Gurdaspur handed over demand letter to Dr. Nanak Singh
SSP Gurdaspur handed over demand letter to Dr. Nanak Singh

गगन बावा, गुरदासपुर :

गत दिनों कुछ लोगों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान, नगर कौसिल प्रधान व हलका विधायक के भाई एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा को जान से मारने की दी गई धमकियों का यूथ कांग्रेस ने कड़ा नोटिस लिया है। सोमवार को यूथ कांग्रेस के विभिन्न हलकों के प्रधानों द्वारा एसएसपी गुरदासपुर डा.नानक सिंह को मांग पत्र सौंपकर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है। जिस पर एसएसपी ने उन्हें जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया है। वक्ताओं ने कहा कि उक्त लोगों द्वारा बिना किसी भय के मौजूदा विधायक के भाई व यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान को जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। जिसके चलते यूथ कांग्रेस में भारी रोष देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों की सेवा कर रहे लोग ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग क्या उम्मीद रख सकते हैं। इसलिए धमकियां देने वाले शरारती तत्वों को जल्द से जल्द काबू कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।ताकि अन्य शरारती तत्वों को सबक मिल सके। वक्ताओं ने कहा कि एडवोकेट पाहड़ा को धमकी देने वाले लोग पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ गुरदासपुर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। इसलिए पुलिस विभाग को इस मामले को अति गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही उक्त लोगों को काबू कर कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो यूथ कांग्रेस संघर्ष तेज करने को मजबूर होगा। इस मौके पर हिमांशू गोसाईं जिला महासचिव यूथ कांग्रेस, नकुल महाजन हलका प्रधान गुरदासपुर,रमनीक सिंह दीनानगर हलका प्रधान, हरमनदीप सिंह हलका प्रधान श्रीहरगोबिंदपुर, प्रभजोद सिंह चट्ठा हलका प्रधान बटाला, जतिंदर सिंह हलका प्रधान फतेहगढ़ चूडियां, अमृतपाल सिंह जिला महासचिव, सागर शर्मा सोशल मीडिया को-आर्डिनेटर,मंदीप महाजन, विकास सवारा, गौरव महाजन, वरुण आनंद, सरपंच सिकंदर सिंह, परमिंदर सिंह रंधावा, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।