गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना तिब्बड़ पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गुरदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी मान कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी नरिंदर सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी सरकारी क्वार्टर, राजिंदरा अस्पताल पटियाला ने उसे और उसके भतीजे शुभप्रीत सिंह को विदेश भेजने का झांसा देकर 18 लाख 65 हजार 572 रुपए की ठगी मारी है। पुलिस उच्चाधिकारियों की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। उधर, थाना कलानौर पुलिस ने कुवैत भेजने के नाम पर ठगी मारने के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी लाडी मसीह पुत्र फरियाद मसीह निवासी डेर गवार थाना कोटली सूरक मल्ली बटाला और विनोद कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी हरदोकलां, थाना डेरा बाबा नानक ने कंवल कुमार पुत्र गनी राम निवासी शाहले चक्क को विदेश कुवैत भेजने के नाम पर 45 हजार रुपए की ठगी मारी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।