गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना दीनानगर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को भारी संख्या में नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ गुरदासपुर के एएसआई रविदर कुमार पुलिस पार्टी के साथ शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रहे थे। पुल गांव कोठे पंजाब सिंह से मोटरसाइकिल सवार आरोपी अजय कुमार उर्फ मोनू पुत्र महिदरपाल निवासी अवांखा को संदेह के आधार पर रोका गया। उसके पास प्लास्टिक के लिफाफे में नशीला पदार्थ होने का संदेह था। इस पर थाना दीनानगर को सूचित किया गया। जांच अधिकारी एसआई दलजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर आरोपी से बरामद लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 140 नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपी ने बताया कि ये गोलियां उसने बिना डाक्टर की पर्ची के फ्रेंड्स मेडिकल स्टोर अवांखा, जिसका मालिक शिव शंकर पुत्र सुदेश कुमार है, से खरीदी हैं। पुलिस ने अजय कुमार को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मेडिकल स्टोर मालिक शिव शंकर के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है।