गुरदासपुर: चोरी की मोटरसाइकिल सहित युवक गिरफ्तार, निशानदेही पर 3 और बाइक बरामद

0
372
arrested
arrested

गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना धारीवाल पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करने का आदी बताया जाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 3 और मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। एएसआई जगदीश सिंह ने पुलिस टीम के साथ नाकेबंदी के दौरान टी-प्वाइंट कल्याणपुर मोड़ रणियां से आरोपी मन्नू पुत्र सेमुअल मसीह निवासी बब्बरी (जीवनवाल) बिना नंबरी सप्लेंडर बाइक के साथ काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यह चोरीशुदा बाइक धारीवाल बेचने जा रहा था। वहीं, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरीशुदा 3 बाइक बिना नंबर की भी बरामद की हैं। मोटरसाइकलों को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।