गुरदासपुर : महिला को दस्ती हथियारों के साथ हमलाकर किया जख्मी

0
283
injured by weapons
injured by weapons

गगन बावा, गुरदासपुर :

महिला को दस्ती हथियारों से पीट जख्मी करने के आरोप में थाना भैणी मीयां खां चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीड़िता सविता देवी पत्नी कुलदीप खोखर निवासी मुणन कलां के बयान अनुसार वह अपने घर को जा रही थी। समय करीब दोपहर 12 बजे जब वह गांव की चर्च नजदीक पहुंची तो आरोपियों आकाश मसीह पुत्र बूटा मसीह निवासी अहमदाबाद, वारिस मसीह, फिल्पस मसीह और न्यूटन मसीह पुत्र सभी मुख्तार मसीह निवासी सभी मुणन कलां ने दस्ती हथियारों के चोटें लगाकर उसे जख्मी कर दिया। रंजिशन हमले की वजह यह रही कि आरोपी आकाश मसीह पीड़िता की जेठानी को गलत कमेंट करता था, जिसे पीड़ित और उसका पति समझाने की कोशिश करते थे।