गुरदासपुर : 2 ग्राम हेरोइन व 296 नशीली गोलियों सहित महिला व तीन गिरफ्तार

0
361
arrested
arrested

गगन बावा, गुरदासपुर :
जिला पुलिस ने दो ग्राम हेरोइन और 296 नशीली गोलियों के साथ महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना दीनानगर के एसआई धर्मजीत पुलिस पार्टी के साथ शरारती तत्वों की तलाश में गश्त कर रहे थे। इस दौरान अड्?डा मिल पनियाड़ से आरोपी वीना पत्नी लेट प्रेम नाथ निवासी बस्ती विकास नगर पनियाड़ को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। एसआई रजनी बाला ने आरोपी महिला की तलाशी ली तो उससे 2 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना सदर पुलिस के एएसआई कुलदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान टी प्वाइंट ततले से आरोपी सुखविंदर उर्फ गुलजारी पुत्र कस्तूरी लाल निवासी जौड़ा छत्तरां को संदेह के आधार पर काबू किया। एसआई हरमेश कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी से बरामद लिफाफा चैक किया तो उसमें से 96 नशीली गोलियां बरामद हुईं। उधर, धारीवाल पुलिस ने आरोपी को 200 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। स्पैशल ब्रांच के एएसआई सतपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ रेलवे फाटक फत्तेनंगल से आरोपी बलकार मसीह पुत्र सलिंदरपाल निवासी फज्जूपुर को संदेह के आधार पर काबू किया। थाना धारीवाल पुलिस के एसआई जगदीश सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी से बरामद लिफाफा चैक किया तो उसमें से 200 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए हैं।