गगन बावा, गुरदासपुर :
चंडीगढ़ में शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी को लेकर हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के दिशा निदेर्शों पर जिला यूथ कांग्रेस व नगर कौंसिल प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा की अध्यक्षता में 160 गाड़ियों का काफिला सुबह पांच बजे चंडीगढ़ की ओर रवाना हुआ। एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि नवनियुक्त प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाला जाएगा। इसको लेकर यूथ कांग्रेस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उनकी ओर से आज 160 गाड़ियों के काफिले के साथ चंडीगढ़ की तरफ कूच की गई है। उन्होंने कहा कि सिद्धू के पंजाब प्रधान बनने के उपरांत पंजाब के लोगों भी खुशी की लहर पाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू एक निडर और अच्छी सोच वाले नेता है। सिद्धू द्वारा पंजाब कांग्रेस को एक प्लेटफार्म पर लाया गया है।