गुरदासपुर: चाव से देखा कार्यक्रम नवीयां पैड़ां

0
379
गगन बावा, गुरदासपुर:
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के नेतृत्व और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की अगुवाई में सरकारी स्कूलों की नुहार बदलने के प्रयासों के साथ-साथ इन परिवर्तनों का संदेश समाज तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से हर शनिवार सरकारी स्कूलों में पिछले कुछ समय में आए क्रांतिकारी परिवर्तन को दर्शाता प्रोग्राम नवीयां पैड़ां दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल डीडी पंजाबी से प्रसारित किया जा रहा है। डीईओ हरपाल सिंह सेकेंडरी और डीईओ एलिमेंट्री मदन लाल शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से किए जा रहे बेहतरीन प्रयासों के तहत इस बार जिला गुरदासपुर के सरकारी स्कूलों में हुए क्रांतिकारी परिवर्तन उपलब्धियों और ढांचे को दर्शाता प्रोग्राम डीडी पंजाबी पर प्रसारित किया गया।
इसके तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल शेखपुर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेरा बाबा नानक, सरकारी प्राइमरी स्कूल सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीनानगर की सुंदर शानदार इमारत, स्मार्ट क्लास रूम, प्लेग्राउंड, पार्क, छोटे बच्चों के लिए प्री प्राइमरी रूम, फर्नीचर, प्रोजेक्टर और बच्चों का सांस्कृतिक प्रोग्राम लोगों के रूबरू किया गया। इस प्रोग्राम के माध्यम से जिला गुरदासपुर के सरकारी स्कूलों की इमारतों, पढ़ाने की आधुनिक तकनीकों के साथ सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स की शानदार उपलब्धियां आकर्षण का केंद्र रही। इसमें विभाग की ओर से पिछले साल से हर स्कूल में शुरू किए गए इंग्लिश बूस्टर क्लब के साथ संबंधित पेश कार्य भी दिखाए गए। डिप्टी डीईओ सेकेंडरी लखविंदर सिंह और डिप्टी डीईओ एलीमेंट्री बलबीर सिंह ने बताया कि स्मार्ट स्कूल मुहिम के तहत जिले के सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का आकर्षक गेट और चार दीवारी से शिंगार किया जा रहा है।
स्मार्ट क्लासरूम बनाने के साथ-साथ पढ़ाने के आधुनिक साधन प्रोजेक्टर, एलसीडी और एजुसेट माहिया करवाए गए हैं और जिले के अध्यापक कोरोना काल के दौरान भी ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर स्टूडेंट्स को अपने साथ जोड़ रहे हैं। प्रिंसिपल मनजीत सिंह संधू ने बताया कि अध्यापकों और स्कूल प्रमुखों की मेहनत के चलते जिला गुरदासपुर के सभी सरकारी स्कूल स्कूल विभाग की ओर से जारी किए गए  स्मार्ट स्कूल का फेज वन पूरा कर चुके हैं और अब फेस 2 के तहत भी बहुत जल्द अपने स्मार्ट स्कूलों के लिए दिए गए पैरामीटर पूरे कर लिया जाएगा। जिला कोऑर्डिनेटर मीडिया सेल गगनदीप सिंह ने बताया कि प्रोग्राम की पेशकारी एएसपीडी स्मार्ट स्कूल सुलेखा ठाकुर और मीडिया टीम मेंबर अमरदीप की ओर से की गई।