गुरदासपुर: यौद्धा बहादुर नंदा लगातार चौथी बार नगर अध्यक्ष बने

0
405
Bahadur Nanda
Bahadur Nanda

गगन बावा, गुरदासपुर:

शिरोमणि अकाली दल (बादल) के यौद्धा बहादुर नंदा के लगातार चौथी बार नगर अध्यक्ष बनने से उनके समर्थकों और कार्यकतार्ओं में खासा उत्साह है। नगरीय अध्यक्ष यौद्धा बहादुर नंदा ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, माझा जनरल बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, विधायक लखबीर सिंह लोधी नंगल, जिलाध्यक्ष गुरबचन सिंह बबेहाली, जिला शहरी अध्यक्ष बलबीर सिंह बिट्टू और पीएसी सदस्य गुरिकबल सिंह महल और समग्र नेताओं से मुलाकात की.उन्होंने कहा कि वह कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनाएंगे।