गुरदासपुर: स्कूल में मनाया वन महोत्सव

0
327
planted saplings
planted saplings
गगन बावा, गुरदासपुर:
श्री मति धन देवी डीएवी सीनियर सेकंडरी स्कूल गुरदासपुर में मुख्याध्यापिका शिप्रा गुप्ता की अध्यक्षता में वन-महोत्सव के मौके पर विध्यलाय के प्रांगण में पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर मुख्याध्यापिका शिप्रा गुप्ता के साथ समूह स्टाफ ने भी भाग लिया। बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर पुण्य के भागी बने और बच्चों ने संकल्प भी लिया कि वे जहां भी खाली भूमि देखेंगे पौधे जरूर लगायेंगें और पर्यावरण की रक्षा करेंगे। मुख्याध्यापिका और समूह स्टाफ ने पौधे लगाकर आनंद का अनुभव किया।