गगन बावा, गुरदासपुर :

पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फॉर वूमेन में कालेज एनवायरमेंट एसोसिएशन और एनवायरमेंट प्रोटक्शन सोसायटी गुरदासपुर के सौजन्य से वन महोत्सव प्रिंसिपल डाक्टर नीरू शर्मा और चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल के नेतृत्व में मनाया गया। जगराम शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास उत्तर प्रदेश इस महोत्सव के मुख्य अतिथि रहे और गोल्डन ग्रुप आफ संस्थान के मोहित महाजन विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। जगराम ने बताया कि इस न्यास का लक्ष्य वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को स्थापित करना है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह संस्था पाठ्यक्रम प्रणाली विधि और नीति को बदलने और शिक्षा द्वारा संपूर्ण विकास करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि न्यास का कार्य छात्राओं का संपूर्ण विकास, चरित्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, हिंदी और भारतीय भाषाएं व वैदिक गणित जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित है। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे घर की रसोई ही हमारी वैद्यशाला है, जहां हमारे शरीर की हर बीमारी का इलाज मिल जाता है।

इसलिए हमें अपने घर में तुलसी, कड़ी पत्ता, एलोवेरा जैसे औषधीय गुणों से संपन्न पौधे लगाने चाहिएं। इनसे वातावरण शुद्ध होता है और ऊर्जा का संचार होता है। इस दौरान कालेज प्रांगण में मुख्य अतिथि जगराम, विशेष अतिथि मोहित महाजन, प्रेम खोसला, इंदरजीत सिंह बाजवा, राजेंद्र कुमार और राजेश पुरी ने पौधे लगाए। चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। इसके अलावा प्रिंसिपल डाक्टर नीरू शर्मा ने सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और एनवायरमेंट एसोसिएशन की इंचार्ज स्मिता खजूरिया और पलविंदर के प्रयासों की सराहना की।