गुरदासपुर: अज्ञात युवक को वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

0
412
dead-body
dead-body
गगन बावा, गुरदासपुर:
माता गुजरी स्कूल अमीपुर के पास एक अज्ञात युवक की किसी वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई। जरनैल सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी अमीपुर ने बताया कि वह कलानौर रोड पर माता गुजरी स्कूल के पास हार्डवेयर की दुकान चलाता है। रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकला तो जीटी रोड पर करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक सड़क के किनारे गिरा पड़ा था। उसके किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस पर उन्होंने डायल 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।