गगन बावा, गुरदासपुर :

ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की ओर से बहरामपुर रोड पर गांव केशोपुर छंभ के पास दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अहमियत के बारे में जानकारी देने सबंधी सेमीनार करवाया गया। सेमिनार में ट्रैफिक एजुकेशन सैल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप राज, एएसआई अमनदीप सिंह, एएसआई सुभाष चंद्र उपस्थित हुए।
सब इंसपेक्टर कुलदीप राज एवं एएसआई अमनदीप सिंह ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अहमियत के बारे में बताया की दोपहिया वाहन चलाते हुए चालक एवं उसके पीछे बैठी सवारी को अपने सिर के उपर हेलमेट जरूर पहनना चाहिए क्योंकि हादसे के समय हेलमेट 90% जबरदस्त जानलेवा झटका अपने उपर लेकर सिर की हिफाजत करता है। हेलमेट आईएसआई मार्क का होना चाहिए कयोंकि हलके हेलमेट हादसे के समय सिर की हिफाजत नहीं कर पाते। सेमिनार में उपस्थित दोपहिया वाहन चालक जसबीर सिंह, दलबीर सिंह, कशमीर सिंह, किशन कुमार आदि ने दोपहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क का हेलमेट पहनने का प्रण लिया और ट्रैफिक कर्मियों का धन्यवाद किया।