गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना कलानौर पुलिस ने हेरोइन और ड्रग मनी के साथ दो कार सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ के एसआई प्रदीप कुमार पुलिस पार्टी के साथ शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना के आधार पर टी प्वाइंट नड़ांवाली से कार सवार आरोपी अजय कुमार निवासी सदर बाजार कैंट, अमृतसर और मनिंदर सिंह निवासी ठेठरके थाना डेरा बाबा नानक को काबू किया गया। आरोपियों के पास नशीला पदार्थ होने के संदेह में थाना कलानौर में सूचना दी गई। वहां से पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई बलविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ आरोपियों की तलाशी ली तो अजय कुमार से 32 ग्राम और मनिंदर सिंह से 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कार की तलाशी के दौरान डेशबोर्ड से 53500 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद हुई। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर, थाना घुम्मन कलां पुलिस के एएसआई राजेश कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान घुम्मन कलां ड्रेन के पास से आरोपी राजेश कुमार निवासी कलेरकलां को संदेह के आधार पर काबू किया। उसके पास नशीला पदार्थ होने के संदेह पर थाने में सूचना दी गई। जांच अधिकारी एसआई गुरमुख सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाशी ली तो उससे 450 नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।