गगन बावा, गुरदासपुर

पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाई में 60 हजार एमएल अवैध शराब और 30 किलो लाहन के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीआईए स्टाफ के एएसआई जगतार सिंह सहित पुलिस पार्टी ने गुप्त इतलाह पर बाइपास घरोड़ा मोड़ से स्कूटी एक्टिवा (पीबी-06-एजेड-3320) सवार आरोपी संदीप कुमार उर्फ तोफा निवासी डीडा सांसियां को संदेह के आधार पर काबू किया। उसने स्कूटी के आगे की तरफ पैरों में प्लास्टिक का कैन रखा हुआ था, जिसमें से 60 हजार एमएल अवैध शराब बरामद हुई। उक्त आरोपी के खिलाफ थाना दीनानगर में केस दर्ज हुआ। थाना धारीवाल के एएसआई गुरमेज सिंह सहित पुलिस टीम ने गुप्त इतलाह पर आरोपी भारत भूषण निवासी अखलासपुर के घर रेड मार उसे 30 किलो लाहन के साथ अरेस्ट किया।