गगन बावा, गुरदासपुर:
गुरदासपुर पुलिस की ओर से स्वतंत्रता दिवस के समारोह के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते एसएसपी डॉ नानक सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग गुरदासपुर की ओर से जिले में स्वतंत्रता दिवस समागम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है ताकि समागम शांतिपूर्ण ढंग से सफल हो सके। एसएसपी डॉ सिंह ने बताया कि सीमावर्ती जिले में मनाए जा रहे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह और सब डिवीजनों में मनाए जा रहे समागमों को लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए गत दिनों एडीजीपी पंजाब इकबाल सिंह सहोता और आईजीपी बॉर्डर रेंज श्री अमृतसर सुरेंद्र पाल सिंह परमार की ओर से जिला स्तरीय समारोह स्थल का दौरा किया गया और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की गई।
उन्होंने आगे बताया कि गुरदासपुर पुलिस की ओर से महत्वपूर्ण पहल करते हुए मानव रहित एरियल वाहनों यूएवी को गुरदासपुर में किसी भी तरह की समाज विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी चौकसी रखने के लिए शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका प्रयोग करते पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि जिले में सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गई है और करीब 1200  पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 24 घंटे चौकसी रखी जा रही है, जिसके लिए पुलिस अधिकारियों की विभिन्न टीमें स्थापित की गई हैं। अगर किसी को कोई संदिग्ध चीज नजर आती है तो वह उसे तुरंत देश व समाज के प्रति ड्यूटी समझते हुए नजदीकी पुलिस थाने में सूचित करे। लोग 112 पर कॉल करके भी सूचना दे सकते हैं।