गगन बावा, गुरदासपुर :

थाना पुरानाशाला पुलिस ने कार सवारों को भारी मात्रा में हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एएसआई जगदीश सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस पार्टी ने नडाला पुली से कार सवार गौरव कुमार उर्फ मोनू पुत्र रूलदू राम निवासी नरैणीपुर, विजय कुमार पुत्र काला राम निवासी तिब्बड़ी, मनजीत सिींह उर्फ टिंका पुत्र गुरजीत सिंह निवासी नवां नौशहरा को संदेह के आधार पर रोका गया। इनके पास कोई नशीला पदार्थ होने का संदेह था। थाना पुराना शाला से पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई लखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी गौरव कुमार से 6 ग्राम, आरोपी विजय कुमार से 6 ग्राम और हैरोइन मनजीत सिंह से 3 ग्राम हैेरोइन बरामद की। इसके अलावा आरोपियों से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।