गुरदासपुर : थ्री व्हीलर चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे बताया

0
394
auto rules
auto rules

गगन बावा, गुरदासपुर :
एसएसपी गुरदासपुर के दिशा निर्देश के अनुसार ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की ओर से थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन काहनूवान चौक गुरदासपुर में यूनियन के प्रधान कश्मीर सिंह के सहयोग से थ्री व्हीलर ऑटो चालकों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में ट्रैफिक एजुकेशन सैल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप राज, एएसआई भगवानदास, एएसआई सुभाष चंद्र पहुंचे। सेमिनार में सब इंस्पेक्टर कुलदीप राज ने थ्री व्हीलर चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया कि हमें शहर में सड़कों, बाजारों और चौकों में अपने वाहनों में सवारियों को ट्रैफिक के नियमों की पालना करते हुए बैठाना और उतारना चाहिए।

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अपने वाहन को नहीं चलाना चाहिए क्योंकि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किसी भी व्यक्ति को कोई भी वाहन चलाने का अधिकार नहीं है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। सेमिनार में उपस्थित थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन के प्रधान कश्मीर सिंह एवं चालक संतोख सिंह, सतपाल सिंह, जसपाल सिंह, हरनाम सिंह, मनोहर लाल आदि ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने का प्रण लिया और आए हुए सभी ट्रैफिक कर्मचारियों का धन्यवाद किया।