गुरदासपुर: तीन दिवसीय क्रिकेट टूनार्मेंट 30 को

0
331
Cricket
Cricket

गगन बावा, गुरदासपुर:

बीबी सुरिंदर कौर यूथ क्लब 30 जुलाई से एक अगस्त तक तीन दिवसीय क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन गांव नौशहरा के शहीद लेफ्टिनेंट इंदर सिंह स्टेडियम में कराएगा। यह जानकारी देते हुए आज यहां क्लब के अध्यक्ष जिंदी लखवीर सिंह, अध्यक्ष सिटी कांग्रेस, मीका फौजी, रोमी इटली और बलजीत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि यह क्रिकेट टूनार्मेंट ग्रामीण होगा, जिसमें 8 खिलाड़ी गांव के और बाकी बाहर के होंगे। प्रत्येक खिलाड़ी के पास दो पहचान प्रमाण होने चाहिए और अंपायर का निर्णय अंतिम होगा। सभी मैच 6-6 ओवर से अधिक के होंगे। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच में मैन आॅफ द मैच भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 15000 रुपये नकद तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7100 रुपये दिए जाएंगे। रोमी ठाकुर युवा अध्यक्ष हलका दीनानगर विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे।