गुरदासपुर: इंस्टाग्राम की आईडी बैन होने पर धमकाया, परेशान होकर कर ली खुदकुशी

0
293
suicide
suicide
गगन बावा, गुरदासपुर:
इंस्टाग्राम की आईडी बैन होने पर दो लोगों ने युवक को धमकाया, जिससे परेशान होकर उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना दीनानगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सुच्चा सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी साहोवाल के बेटे प्रकाशदीप सिंह ने 27 जुलाई को खुदकुशी कर ली थी। इस संबंध में चौकी बरियार पुलिस ने 174 की कार्रवाई की थी। इसके बाद मृतक के परिवार को पता चला कि उनके बेटे प्रकाशदीप सिंह ने अपने दोस्त वर्णजोत सिंह पुत्र अवतार सिंह को कोई वीडियो अपने इंस्टाग्राम से उसके इंस्टाग्राम अकाऊंट पर भेजने के लिए कहा था। इस पर वर्णजोत ने वीडियो प्रकाशदीप की इंस्टाग्राम पर भेज दी। इसके बाद आरोपी वर्णजोत की आईडी ब्लॉक हो गई। इस पर आरोपी वर्णजोत और उसके पिता अवतार सिंह ने प्रकाशदीप को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना और धमकाना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर प्रकाशदीप सिंह ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आरोपी वर्णजोत सिंह और अवतार सिंह निवासी बेअंत कॉलेज कॉलोनी बरियार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।