गुरदासपुर : खेतों में लगी पानी की 3 मोटरें चुरा ले गए चोर

0
307
case registered
case registered

गगन बावा, गुरदासपुर :
गांव बलगण में चोर धान के खेतों को पानी लगाने के लिए लगाई गई पानी की 3 मोटरें चुरा ले गए। थाना सदर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जसविंदर सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी बलगण ने बताया कि उसने हरदोछन्नी स्थित जमीन में विभिन्न जगह पर तीन बिजली की मोटरें खेतों को पानी देने के लिए लगा रखी है। शाम के समय वह अपनी जमीन में धान को पानी लगाने के लिए गया तो देखा कि मोटर वाले कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था। कमरे में लगी तीन हार्स पावर की मोटर कोई चुरा ले गया था। बाद में उसे पता चला कि सुरजीत सिंह पुत्र आसा सिंह निवासी बलगण और जसकरण सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी बलगण के खेतों से भी मोटरें चोरी हुई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।