कस्बा भैणी मियां खां में उस समय सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े चोरों के गिरोह ने पूर्व सरपंच और युवा अकाली नेता गुरप्रीत सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरप्रीत सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वे शनिवार को अपने रिश्तेदार के घर गए थे। इसके बाद चोर गिरोह ने उनके घर से 20 तोले सोना और नकदी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना थाना भैणी मियां खां पुलिस को दे दी गई है। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और अन्य टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।