गुरदासपुर: दिनदहाड़े घर के ताले तोड़ 25 तोले सोने के गहने और नकदी चुरा ले गए चोर

0
469
गगन बावा, गुरदासपुर:

कस्बा भैणी मियां खां में उस समय सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े चोरों के गिरोह ने पूर्व सरपंच और युवा अकाली नेता गुरप्रीत सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरप्रीत सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वे शनिवार को अपने रिश्तेदार के घर गए थे। इसके बाद चोर गिरोह ने उनके घर से 20 तोले सोना और नकदी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना थाना भैणी मियां खां पुलिस को दे दी गई है। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और अन्य टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। एसएचओ सुदेश कुमार शर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है‌। कुछ घरों और लोगों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मामले के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। चोरी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे युवा नेता कमलप्रीत सिंह काकी ने कहा कि ऐसी घटनाएं पंजाब पुलिस की नाकामी का परिणाम हैं। दिनदहाड़े लोगों के घरों में चोरियां हो रही हैं। इलाके में एक बड़ा चोर गिरोह सरगरम है, लेकिन पुलिस उसे काबू करने में असफल साबित हो रही है।