गुरदासपुर: गुरुद्वारा साहिब के ताले तोड़ 22 हजार रुपए चुरा ले गए चोर

0
320
chor
chor
गगन बावा, गुरदासपुर:
गांव चूहड़पुर के गुरुद्वारा साहिब के ताले तोड़ चोर गुल्लक में पड़ी नकदी चुरा ले गए। यही नहीं आस-पास के दो अन्य गुरुद्वारा साहिब की गुल्लकें भी चोरी हो गईं। थाना पुरानाशाला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मनजीत सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी रसूलपुर ने बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब चूहड़पुर में बतौर ग्रंथी सेवा निभाता है। वह रोजाना की तरह गुरुद्वारा साहिब की सेवा संभाल के बाद शाम को घर चला गया। अगले दिन सुबह करबी 4.45 बजे जब वह गुरुद्वारा साहिब पहुंची तो हाल का ताला खुला पड़ा था। गुरुद्वारा साहिब के अंदर पड़ी गुल्लक से 22 हजार रुपए गायब थे। उसे बाद में पता चला कि गांव रसूलपुर बेट के गुरुद्वारा सिंह सभा और गुरुद्वारा साहिब जोगा सिंह रामगढ़िया की गुल्लकें भी चोरी हो गई हैं।