गुरदासपुर : मोदी सरकार के फैसले से युवाओं में खुशी की लहर : शिव प्रसाद

0
346
Yuva Morcha head Modi government
Yuva Morcha head Modi government

गगन बावा, गुरदासपुर :

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला गुरदासपुर प्रधान शिव प्रसाद ने मोदी सरकार द्वारा मेडिकल शिक्षा में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी और सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि कभी किसी सरकार ने सामान्य वर्ग या ओबीसी समाज के बारे में नहीं सोचा,लेकिन मोदी सरकार ने अपने नारे, सबका साथ सबका विकास को सही साबित कर दिखाया है। इस फैसले से युवाओं में खुशी की लहर दौड गई है। अब उन्हें अपना भविष्य उज्जवल लग रहा है। युवा मोर्चा प्रधान ने मोदी सरकार को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए धन्यवाद कहा। इसी खुशी में युवा मोर्चा द्वारा लोगों में लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर प्रीतम राजा, अंकुश महाजन, राज चौहान, रैमी शर्मा, अंकुर शर्मा, विनोद कुमार, दीपक कुमार, मेघा शर्मा, सुजाता गुप्ता, अमित शर्मा, रमन कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे।