गुरदासपुर : प्रदेश सरकार ने 3278 करोड रुपए की लागत से 28.8 15 किलोमीटर लिंक सड़कों की मरम्मत करवाई : रंधावा

0
380
cabnit minister sh sukhjinder singh randhawa .
cabnit minister sh sukhjinder singh randhawa .
गगन बावा, गुरदासपुर :
कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से अपने नागरिकों को यातायात की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उन्हें सफर के दौरान कोई परेशानी न झेलनी पड़े। देहाती क्षेत्र की लिंक सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष तौर पर बल दिया गया है और प्रदेश सरकार की ओर से 3278 करोड रुपए की लागत से 28,815 किलोमीटर लिंक सड़कों की मुरम्मत कराई गई है जबकि 834 करोड रुपए से 6162 किलोमीटर लिंक सड़कें के मुरम्मत के अधीन हैं। कैबिनेट मंत्री रंधावा ने आगे कहा कि गांव के लोगों की आवाजाही की सुविधा को मुख्य रखते हुए 200 करोड रुपए की लागत से गांव की लिंक सड़कों पर पुल और पुलियों को अपग्रेड किया गया है और प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्व पक्षीय विकास तेज गति से करवाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सरकार की ओर से दी गई सुविधाओं का लाभ मिल सके। गुरदासपुर जिले में भी लोगों की सुविधा के लिए सड़कों का निर्माण व मुरम्मत का काम कराया गया है। इसके चलते पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग की ओर से फतेहगढ़ चूड़ियां से डेरा बाबा नानक सड़क के विकास कार्य 27,94,08,719 रुपए की लागत से करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले भर में सड़कों के विकास कार्य कराए गए हैं ताकि लोगों को यातायात के दौरान परेशानी न झेलनी पड़े। मंडी बोर्ड विभाग की ओर से गांव शंकरपुर में लिंक सड़क को चौड़ा और पुलों के विकास कार्य 20,72000 रुपए की लागत से, पुराना गांव मसानिया में 18,92000 रुपए, भरथवाला में तीन 333600, कोटला भामा में 1909000 और पट्टी मिजार्वाली में 2863000 रुपए की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा धर्मकोट में लिंक सड़कों को चौड़ा करने और अन्य विकास कार्यों पर 1648000 रुपए खर्च किए जाएंगे। हसनपुर खुर्द में 8193000 की लागत से लिंक सड़कों के विकास कार्य कराए जाएंगे।