गगन बावा, गुरदासपुर :

थाना धारीवाल पुलिस ने अमृतधारी युवक के केसों की बेअदबी करने के मामले में 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। पीड़ित बचन सिंह निवासी कलेर कलां थाना सेखवां ने बताया कि वह करीब 20 साल से अमृतधारी है। वह अपने मोटरसाइकिल पर धारीवाल से किसी निजी काम से लौट रहा था। जब वह डडवां रोड पर स्थित एक बेकरी के पास पहुंचा तो एक मुंह बांधे व्यक्ति ने उसे इशारा कर रोक लिया। आरोपी आगे जाने के लिए उसके मोटरसाइकिल पर सवार हो गया। थोड़ा आगे जाने पर उसने छुर्रा निकालकर उसकी पीठ पर रख दिया और कहने लगा कि गांव छोटेपुर छोड़कर आ। गांव छोटेपुर पहुंचने पर आरोपी ने उसे आगे जाने के लिए कहा। जब वह गांव भिखारीवाल के मोड़ के पास पहुंचा तो आरोपी ने उसे मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा। वहां 3 और अज्ञात लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने धक्के के साथ उसके मुंह में कोई नशीला पदार्थ डाल दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसके केसों की बेअदबी की। इसके बाद आरोपी उसे पीटने के बाद मौके से फरार हो गए।