गुरदासपुर : गुरदासपुर पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शानदार, रुकमीत कौर ने 95 फीसदी अंक पाए

0
388
Illuminated the name of the school by giving 100% result
Illuminated the name of the school by giving 100% result

गगन बावा, गुरदासपुर :
गुरदासपुर पब्लिक स्कूल के दसवीं का सीबीएसई का परिणाम बहुत शानदार रहा। इस वर्ष स्कूल का परिणाम 12वीं की तरह 100 फीसदी रहा।  रुकमीत कौर पुत्री इंदरजीत सिंह भाटिया ने 95% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया, गुनप्रीत कौर पुत्री इंदरजीत सिंह भाटिया ने 91.4 परसेंट अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तन्वी पुत्री नरेंद्र कुमार ने 89.4 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। आयुष पुत्र शम्मी कुमार और विशाल कुमार पुत्र बाबूराम ने 87.4 फीसदी अंक प्राप्त कर चौथा स्थान पाया। अंजलि पुत्री रविंद्र कुमार ने 86% अंक प्राप्त कर स्कूल में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इस बार स्कूल के मेहनती टीचरों ने आनलाइन पढ़ाई करवा कर बच्चों को बहुत अच्छी तरह तैयारी करवाई और स्कूल का 100 फीसदी परिणाम देकर नाम रोशन किया। स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना ने कहा कि परिणाम काफी अच्छा रहा है। चेयरमैन रमन बहल ने बच्चों और स्टाफ को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी। वाइस प्रिंसिपल संदीप अरोड़ा ने कहा कि उनके स्कूल का परिणाम हर बार की तरह इस बार भी 100 फीसदी रहा है। इस साल चाहे बच्चों ने स्कूल में पढ़ाई नहीं की, लेकिन स्कूल के हर अध्यापक ने पूरी मेहनत के साथ आनलाइन बच्चों की क्लास लगाई और उनकी योग्य अगुवाई में स्कूल ने उपलब्धियां प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा कि सीबीएसई की ओर से बच्चों को एक और शानदार मौका दिया गया है, जिन बच्चों के नंबर किसी विषय में कम हैं और उन्हें महसूस होता है कि उनके नंबर कम आए हैं वह अपने विषय का पेपर दोबारा दे सकते हैं। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।