गुरदासपुर : नगर कौसिल धारीवाल के मुलाजिमों ने लगाया लंगर

0
540
Gurdaspur council Dhariwal
Gurdaspur council Dhariwal
गगन बावा, गुरदासपुर :
सावन के पवित्र माह के संबंध में नगर कौंसिल धारीवाल के सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा भगवान शिव की पूजा करने के बाद स्थानीय बस स्टैंड पर लंगर लगाया गया। जिसका राहगीरों ने खूब लुत्फ उठाया। इस मौके पर कंवर प्रताप सिंह गिल, प्रधानअश्विनी दुग्गल, अरुण कुमार, कार्यकारी अधिकारी, नोनी खोसला, नारायण मल्होत्रा, पवन अबरोल, राकेश पंडित, गौरव खोसला,  संजीव सोनी, मिठू महाजन, जोसेफ गिल आदि मौजूद थे।