गुरदासपुर : डाका मारने की योजना बनाने में जुटे आरोपी पुलिस को देख भागे, एक गिरफ्तार

0
349
arrested
arrested

गगन बावा, गुरदासपुर :

थाना सिटी पुलिस ने डाका मारने की योजना बनाने में जुटे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसआई कंवलजीतद सिंह पुलिस पार्टी के साथ शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त कर सरहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी लवजोत सिंह पुत्र प्रेम कुमार, आकाशदीप, रणजीत सिंह पुत्र सविंदर सिंह, जसपाल मसीह पुत्र जरनैल मसीह निवासी हरदो बथवाला, प्रिंस पुत्र कश्मीर सिंह निवासी दबुर्जी अमृतसर इस्लामाबाद श्मशानघाट में हथियारों के साथ मौजूद हैं। आरोपी कहीं डाका मारने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी लवजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी आकाशदीप, रणजीत सिंह, जसपाल मसीह और प्रिंस मौके से फरार हो गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।