गुरदासपुर: पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज में तीज त्यौहार की रही धूम

0
357
गगन बावा, गुरदासपुर:

पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हेरिटेज प्रमोशन कमेटी की ओर से प्रिंसिपल डॉक्टर नीरू शर्मा के दिशा निर्देशों पर विभाग की मुखी डॉक्टर सुखविंदर कौर, हरजीत कौर, कमलेश कुमारी, कुलविंदर कौर, तरनदीप कौर की अगुवाई में सावन महीने के चलते तीज का त्यौहार का आयोजन कॉलेज के प्रांगण में किया गया। इस सांस्कृतिक प्रोग्राम में समूह कॉलेज के स्टाफ और स्टूडेंट्स ने भाग लिया।इस में मेहंदी के स्टॉल, खाने-पीने के स्टाल, कॉस्मेटिक के स्टॉल और फूलों से सजाए गए झूले डाले गए। कार्यक्रम की शुरुआत झूले का उद्घाटन करके की गई। इसके बाद मुटियारों ने लोक गीत, लोक डांस, मॉडलिंग करके सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मॉडलिंग की जज डॉक्टर रमा गंडोत्रा, हरजीत कौर, जगजीत कौर ने न्याय पूर्वक जजमेंट करते हुए गिद्दे दी रानी मिस अलीशा को, सुनखी मुटियार मिस खुशप्रीत कौर को, मिस तीज का खिताब सिमरन और मिस सावन का खिताब जसप्रीत कौर को दिया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर नीरू शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया।