गगन बावा, गुरदासपुर:
सावन महीने के मद्देनजर और स्टूडेंट्स को त्योहारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग गुरदासपुर में तीज का त्यौहार मनाया गया। इसमें हलका विधायक गुरदासपुर की पत्नी श्रीमती सोनिया पाहड़ा और श्रीमती सतिंदर कौर ने बतौर मुख्य मेहमान भाग लिया, जबकि श्रीमती सोनिया सच्चर, एसएमओ डॉक्टर चेतना, डॉक्टर प्रभजोत कलसी और लखविंदर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्रिंसिपल परमजीत कौर पुरेवाल ने बताया कि इन त्योहारों को मनाने का उद्देश्य नई पीढ़ी को पुरातन विरासत से परिचित कराना और उसके साथ जोड़ना है। मुख्य मेहमान सोनिया पाहड़ा और सतिंदर कौर ने कहा कि आज पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव हमें पंजाबी संस्कृति से दूर करता जा रहा है। हमें अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को कराना चाहिए ताकि नई पीढ़ी अपनी विरासत से दूर ना हो सके।
जज की भूमिका सोनिया सच्चर, चेतना और प्रभजोत कलसी के अलावा प्रिंसिपल परमजीत कौर ने निभाई। टीचर्स मैं ऐसे मिसेज तीज का चयन करने के लिए उन्हें पंजाबी संस्कृति से जुड़े प्रश्नों के उत्तर पूछे गए। इसमें मिसेज तीज का खिताब बलविंदर कौर और मिस प्रियंका को रनर अप चुना गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स के मेहंदी मुकाबलों में जसमीत कौर ने पहला, तमन्ना ने दूसरा और नीलम ने तीसरा पाया। सेवइयां बनाने के मुकाबले में कमल ने पहला, अमन ने दूसरा व दशप्रीत कौर ने तीसरा और पंजाब की संस्कृति से संबंधित बनाए मॉडल्स में नेहा ने पहला स्थान, नेहा ने दूसरा और गुरप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। मंच संचालन लवलीन कौर और हरजीत कौर ने किया। प्रोग्राम का अंत पंजाबी पहनावे में तैयार स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम पेश करके किया। मुख्य मेहमान की ओर से मिसेज तीज और स्टूडेंट्स को मोमेंटो दिए गए। स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ ने मेहमानों को सम्मानित किया। इस मौके पर पार्षद मनिंदर कौर, शमिंदर कौर, संतोष कौर, कमलदीप कौर, बलजिंदर कौर, निर्मल कौर, सुमन, रविंदर कौर, प्रियंका, शिवानी और सोनिया आदि मौजूद थे।