गुरदासपुर: एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में तीज का त्यौहार मनाया

0
567
HRA School
HRA School
गगन बावा, गुरदासपुर:
एचआरए इंटरनेशनल गुरदासपुर में प्रिंसिपल सुमन शुक्ला के निर्देश पर तीज का त्यौहार मनाया गया। इसमें मैडम आंचल अग्रवाल विशेष तौर पर शामिल हुईं। इस मौके पर स्कूल की टीचर्स की ओर से गीत, गिद्दा और बोलियां पेश कर सांस्कृतिक रंग बांधा गया। टीचर्स ने झूलों का आनंद उठाया। स्कूल की प्रिंसिपल सुमन शुक्ला ने इस माह की महानता के बारे में बताते हुए कहा कि अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहने के लिए ऐसे कार्यक्रम कराने चाहिएं। प्रोग्राम के अंत में प्रिंसिपल ने मुख्य मेहमान मैडम आंचल अग्रवाल का धन्यवाद किया। इस मौके पर मैडम आंचल ने कहा कि अध्यापकों को ऐसे प्रोग्राम संबंधी अपने स्टूडेंट्स को जानकारी देनी चाहिए ताकि वे भी अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहें।