गगन बावा, गुरदासपुर :
जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल गुरदासपुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के अध्यापकों द्वारा भाषण, चुटकुले, गीत, संगीत आदि प्रस्तुत किए गए। स्कूल के चेयरमैन बालकृष्ण मित्तल (सेक्रेटरी डीएवी सीएमसी न्यू दिल्ली), जेपी शूर ( डायरेक्टर पीएस-1) क्षेत्रीय निर्देशिका डा नीलम कामरा, मैनेजर डा श्रीमती नीरा शर्मा ने संदेश के माध्यम से सभी को इस दिन की बधाई दी।
प्रिंसिपल राजीव भारती (सिटी कोआर्डिनेटर सीबीएसई) ने सभी को इस दिन की बधाई देते हुए कहा कि हम सब आज जिस उन्नत समाज में रह रहे हैं उसको उन्नत बनाकर सफलता के शिखर पर पहुँचाने वाला एक अध्यापक ही है। हम सब का भी यह कर्तव्य बनता है कि हम सब इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नव निर्माण कार्य में अपना पूरा योगदान दें और अपने बच्चों को भरपूर ज्ञान की रोशनी देकर एक उज्जवल समाज का निर्माण करें। उन्होंने सभी को स्कूल की, बच्चों की और अपनी उन्नति के लिए पूरी लगन और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी टीचर्स को स्कूल की ओर से उपहार भेंट किए गए।