गुरदासपुर : मेरिटोरियस स्कूल के टीचर 18 को मंत्री बाजवा के घर के बाहर करेंगे प्रदर्शन

0
331
Protest in front of cabinet ministers' houses
Protest in front of cabinet ministers' houses

गगन बावा, गुरदासपुर :

सांझा अध्यापक मोर्चा (पंजाब) ने 18 जुलाई को कैबिनेट मंत्रियों के घरों के सामने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसके संबंध में मेरिटोरियस स्कूल अध्यापक यूनियन की ओर से मेरिटोरियस स्कूल गुरदासपुर के शिक्षकों ने हरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में कादियां में 18 जुलाई को कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा के आवास के सामने धरने में शामिल होने की तैयारियों पर चर्चा हुई और शिक्षा विभाग से मेरिटोरियस स्कूलों के शिक्षकों को रैगुलर करने की मांग को पूरा करने के लिए आवाज उठाई गई। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में पंजाब सरकार ने गरीब और योग्य छात्रों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में 6 मेरिटोरियस स्कूल खोले थे। अब इन स्कूलों की संख्या 10 हो गई है। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती शिक्षा विभाग के सभी नियम व शर्तों को लागू करने के बाद भी की जाती है, इसलिए जब भी नियमित भर्ती आती है तो बड़ी संख्या में शिक्षक इन विद्यालयों को छोड़कर चले जाते हैं।

वर्ष 2018 में जब पंजाब सरकार द्वारा एसएसए/रमसा के शिक्षकों को शिक्षा विभाग में नियमित किया गया तो इन स्कूलों के शिक्षकों को भी विकल्प दिया गया, लेकिन इसके बावजूद इन स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षा विभाग में नियमित करने पर विचार नहीं किया गया। इन स्कूलों के शिक्षकों ने हाल ही में पंजाब सरकार के विभिन्न कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाओं को नियमित करने के लिए संपर्क किया है लेकिन वे भी मांगों पर विचार करने की ही बात कर रहे हैं। यूनियन ने घोषणा की है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया और शिक्षा विभाग में नियमित नहीं किया गया, तो भविष्य में संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर हरप्रीत सिंह, अमृता सिंह, राजेश कुमार, रितु महाजन, अमरिंदर कौर, सपना, नेहा बेदी, नवप्रीत कौर, दीपा बागल, संदीप कौर, सुदीपा और स्कूल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।