गुरदासपुर: काले बिल्ले लगा कर कृषि विभाग के सब इंस्पेक्टरों ने किया रोष प्रदर्शन

0
370
Sub Inspectors of Agriculture Department
Sub Inspectors of Agriculture Department
गगन बावा, गुरदासपुर:
सरकार ख़िलाफ़ रोश प्रदर्शन कर रहे कृषि और किसान भलाई विभाग के सब इंस्पेक्टरों ने काले बिल्ले लगा कर मुख्य कृषि अफ़सर के दफ़्तर सामने रोश प्रदर्शन किया। इस मौके ज़िला प्रधान कुलदीप सिंह का नेतृत्व नीचे एकत्रित हुए सब इंस्पेक्टरों ने कहा कि जितनी देर उन की पे पैरिटी बहाल करने साथ साथ डीपीसी नहीं की जाती, उतनी देर उन का संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके अरजिन्दर सिंह, रणजीत सिंह, सुखदेव राज, अंमृतपाल सिंह, जगमोहन कुमार, गुरप्रीत कौर, मनदीप कौर, प्रभजीत कौर और ओर सब इंस्पेक्टरों ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाएँ को किसानों तक पहुँचाने के लिए सब इंस्पेक्टर सख़्त मेहनत कर रहे हैं, परन्तु इस के बावजूद सरकार उन की सेवाओं को नजरअन्दाज कर रही है। इस कारण समूचे पंजाब के सब इंस्पेक्टर निराशा के दौर में से गुज़र रहे हैं। समूह सब इंस्पेक्टरों ने पटियाला में 6 अगस्त को सूबा स्तरीय रैली की थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टरों की तरफ से पूरे पंजाब अंदर ज़िला हेडक्वार्टरों पर धरने शुरू किये गए हैं जो 13 अगस्त शाम तक जारी रहेंगे। फिर भी सरकार ने ये मांगें पूरी न की तो आने वाले समय दौरान  अगले संघर्ष का ऐलान करेंगे।