गगन बावा, गुरदासपुर:
शिक्षा विभाग पंजाब के निर्देश और डीईओ के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरदासपुर लड़के में वन महोत्सव स्कूल कांप्लेक्स में करीब 15 पौधे लगाकर मनाया गया। इसकी शुरुआत प्रिंसिपल सरदार चरणबीर सिंह ने की। उन्होंने पौधों के महत्व के बारे में बताते कहा कि वृक्षों की लगातार कटाई के कारण पर्यावरण का संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने के प्रति प्रेरित किया और कहा कि समाज को सचेत करने से ही पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सकता है। इस मौके पर लेक्चरर अमरजीत सिंह पुरेवाल ने भी बताया कि पर्यावरण की शुद्धता, बीमारियों से बचने और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिएं। वृक्षों की लगातार कटाई चिंता का विषय है। इस मौके पर लेक्चरर मीनू, सुमित पड्डा, बलविंदर कौर, सुखजीत कौर, इंद्रमोहन, सीमा खोसला, कश्मीर सिंह, राकेश कुमार और सरबजीत सिंह मौजूद थे।