गुरदासपुर :  सेंट सोल्जर की महकजीत ने हासिल कए 96 फीसदी अंक

0
279
गगन बावा, गुरदासपुर : 
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल (गरेटर कैलाश कालोनी) की 12वीं कक्षा का परिणाम सौ फीसदी रहा। स्कूल की छात्रा महकजीत कौर ने नान मेडिकल में 96 फीसदी, अभिषेक ने 92 फीसदी और मनमीत कौर ने 91 फीसदी अंक हासिल किए हैं। स्कूल प्रिंसिपल जोसफ जोशी और मैडम विजया जोशी ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।