गुरदासपुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत

0
353
accident
accident

गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना धारीवाल पुलिस ने सड़क हादसे में मौत के मामले में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अजय पुत्र प्यारा मसीह निवासी संघर ने बताया कि उसके पिता प्यारा मसीह और सुखराज मसीह अपनी सप्लेंडर (पीबी-18-क्यू-6081) पर सवार होकर गांव बल्ल से गांव संघर की ओर जा रहे थे। शाम करीब 6 बजे वह पीर की जगह से थोड़ी आगे पहुंचे तो उनके आगे-आगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी, जिसको वह हॉर्न देकर क्रॉस करने लगे तो आरोपी ने अपने ट्रैक्टर का एकदम कट मार दिया, जिस कारण ट्रॉली बाइक से जा टकराई। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर गए और सुखराज मसीह को काफी चोंटें आईं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।