गुरदासपुर : तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल को 50 फुट तक घसीटते ले गई, एक की मौत, एक जख्मी

0
347
car and motorcycle collision
car and motorcycle collision

गगन बावा, गुरदासपुर :

हाइवे पुल जफरवाल के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवारों को 50 फुट तक घसीटते ले गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मनप्रीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी विर्क तलवंडी ने बताया कि उसके पिता हरजीत सिंह और रणजोध सिंह निवासी विर्क तलवंडी अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव अठवाल से गांव लौट रहा था। मोटरसाइकिल को रणजोध सिंह चला रहा था, जबकि उसके पिता पीछे बैठे हुए थे। जीटी रोड पर पहुंचने पर जफरवाल के पास पीछे से तेज रफ्तार कार आई, जिसे नवजीत सिंह चला रहा था। सुखदीप सिंह और विशाल कुमार उसके साथ बैठे हुए थे। सभी ने काफी शराब पी रखी थी। कार सवारों ने गलत साइड से आकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार सवार मोटरसाइकिल को 50 फुट तक घसीटते ले गए। हादसे में उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रणजोध सिंह के भी काफी चोट लगी है। थाना धारीवाल पुलिस ने नवजीत सिंह निवासी सरकारी कालेज रोड, सुखदीप सिंह निवासी बहरामपुर और विशाल कुमार निवासी त्रिमो रोड गुरदासपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।