गुरदासपुर : गुरदासपुर के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों के दर्शनों के लिए 1 अगस्त से फिर से चलेंगी विशेष बसें : डीसी

0
476
BUS
BUS

गगन बावा, गुरदासपुर :

डीसी मोहम्मद इशफाक की ओर से जिले को टूरिस्ट हब बनाने के उद्देश्य से गुरदासपुर के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए विशेष बसें चलाई गई थी, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर कुछ समय के लिए इन पर रोक लगा दी गई थी। अब फिर से जिला वासियों की सुविधा के लिए 1 अगस्त रविवार से गुरदासपुर बटाला से विशेष बसें चलाई जाएंगी। ज्ञात रहे कि जिला हेरिटेज सोसायटी की ओर से 31 जनवरी 2021 को गुरदासपुर और बटाला से विशेष बसें चलाई गई थी, जो यात्रियों को फ्री में विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के दर्शन कराती थीं। अब दोबारा यह विशेष बसें चलाई जा रही हैं, जिसके चलते पंचायत भवन गुरदासपुर और शिव बटालवी आडिटोरियम बटाला से 1 अगस्त को सुबह 10:00 बजे विशेष बसें चलाई जाएंगी।

पंचायत भवन से चलने वाली विशेष बसे सबसे पहले छोटा घल्लुघारा स्मारक कहनुवान, छोटा घल्लुघरा गुरुद्वारा साहिब, बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरद्वारा साहिब, गुरदास नंगल, शिव मंदिर कलानौर, श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर, गुरुद्वारा चोला साहिब और गुरुद्वारा दरबार साहिब जोड़ा छतरा, बावा लाल जी मंदिर ध्यानपुर और वहां से वापस पंचायत भवन लौटेगी। इसी तरह से बटालवी आॅडिटोरियम बटाला से बस अचल साहिब, गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब, गुरु की मसीत, श्री हरगोविंदपुर साहिब, छोटा घल्लुघरा साहिब, गुरदास नंगल गड़ी से होते हुए वापस शिव बटालवी आडिटोरियम पहुंचेगी। विशेष बसों में यात्रा करने के इच्छुक लोग जिला लोक संपर्क अधिकारी हरजिंदर सिंह कलसी के मोबाइल फोन नंबर 97800 13977 और बटाला के जिला लोक संपर्क अफसर इंदरजीत सिंह हरपुरा के मोबाइल नंबर 98155 77574, हेरिटेज सोसाइट के ज्वाइंट सचिव हरमनप्रीत सिंह के नंबर 98552 84240 और छोटा घल्लुघरा मेमोरियल के गाइड दमनजीत सिंह के मोबाइल फोन नंबर 98552 93452 पर भी संपर्क कर सकते हैं।