गगन बावा, गुरदासपुर:
डीसी मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में जिला हेरीटेज सोसायटी गुरदासपुर की ओर से जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए विशेष बस स्थानीय पंचायत भवन से रवाना की गई। इस मौके पर छोटा घल्लुघरा स्मारक के इंचार्ज दमनजीत सिंह मौजूद थे। ज्ञात रहे कि डीसी के नेतृत्व में 31 जनवरी को गुरदासपुर और बटाला से विशेष बसें चलाने की शुरुआत की गई थी।
डीसी के नेतृत्व में जिले को पर्यटन के तौर पर विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते गुरदासपुर व बटाला से जनवरी माह में शुरू की गई विशेष बसें चलाई गई हैं। इन विशेष बसों के चलने से जिले के लोगों को जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का सुनहरी मौका प्रदान किया गया है। इस मौके पर सुरजीत सिंह और सुलेमान ने कहा कि वे जिले के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के दर्शन करके लौटे हैं। उन्हें अपने जिले के ऐसे स्थलों के दर्शन कर बहुत खुशी हुई है और उनके ज्ञान में वृद्धि हुई है। फ्री बस यात्रा के माध्यम से लोगों को छोटा घल्लुघरा स्मारक काहनूवान, छोटा घल्लुघरा गुरुद्वारा साहिब, बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारा साहिब, गुरदास नंगल, शिव मंदिर कलानौर, करतारपुर कॉरिडोर दर्शन स्थल, गुरुद्वारा चोला साहिब, गुरुद्वारा दरबार साहिब जोड़ा छतरां, बावा लाल जी ध्यानपुर के दर्शन करवाए गए।