गुरदासपुर: स्कूटी सवार महिलाओं के हाथ से पर्स छीना, पकड़ा

0
388
arrest
arrest
गगन बावा, गुरदासपुर:
स्कूटी पर जा रही महिला से पर्स छीनकर भागने का प्रयास कर रहे दो मोटरसाइकिल सवारों को लोगों ने पकड़ लिया। आरोपियों को थाना धारीवाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। स्माइला पत्नी विजय हैनरी निवासी तरीजा नगर ने बताया कि वह बस स्टैंड धारीवाल के पास ब्यूटी पार्लर चलाती  है। वह और उसकी सहेली मैस्ट्रो स्कूटी (पीबी-06-एएन-4692) पर सवार होकर अपनी दुकान के लिए पार्लर का सामान खरीदने गुरदासपुर जा रही थीं। सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे जब वे लिटल फ्लावर स्कूल तरीजा नगर के सामने पहुंचीं तो पीछे से बजाज बॉक्सर बाइक (पीबी-06-डी-9071) पर सवार होकर दो व्यक्ति आए। बाइक सवार आरोपियों ने स्कूटी की पीछे बैठी सहेली के हाथों से हैंडबैग छीना और फरार हो गए। बैग में 730 रुपए कैश के अलावा एक सोने की चेन थी। थोड़ी दूर जाकर अचानक आरोपियों की बाइक सड़क पर स्लिप हो गई। इस पर लोगों ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर लिया। पुलिस ने आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र सतनाम सिंह और रोहित शर्मा पुत्र विशाल कुमार निवासी फत्तेनंगल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।