गगन बावा, गुरदासपुर:
यहां जेल रोड स्थित मीरपुर क्षेत्र के एक घर में सुबह सांप को देखकर परिजनों में दहशत फैल गई। मीरपुर निवासी हरप्रीत सिंह चावला ने बताया कि सुबह करीब छह बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनके घर के ड्राइंग रूम में करीब 5 फीट लंबा एक खतरनाक सांप रेंग रहा है। बच्चे चिल्लाने लगे तो मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए और उनमें दहशत फैल गई।
सांप ने घर के बाथरूम में प्रवेश किया और परिवार ने सांप पकड़ने वाले बिट्टू शर्मा को बुलाया, जिसे सांप पकड़ने वाला कहा जाता है। कुछ ही मिनटों में बिट्टू ने सांप को पकड़ लिया और एक पोटली में डाल दिया। उन्होंने कहा कि सांप बैंस प्रजाति का है। गौरतलब है कि बिट्टू की सेवाएं तब ली जाती हैं जब शहर में सांप किसी के घर में प्रवेश करते हैं और अब तक वह अपने कौशल से कई खतरनाक सांपों को नियंत्रित करने में कामयाब रहे हैं।