गगन बावा, गुरदासपुर :

श्रीमती धन देवी डीएवी स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन बालकृष्ण मित्तल सेक्रेटरी डीएवी सीएमसी नई दिल्ली, मैनेजर डाक्टर नीरू चड्डा, स्कूल की प्रिंसिपल शिप्रा गुप्ता व समूह स्टाफ ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नान मेडिकल स्ट्रीम में लवप्रीत ने 9:00 8% अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया जबकि वृद्धि व विदुर ने 95 पॉइंट 4 वाइट 8 पाइंट 4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश दूसरा व तीसरा स्थान पाया मेडिकल स्ट्रीम में अभिनंदन ने 97% अंक लेकर पहला स्थान पाया जबकि आशुतोष पूरी और आदित्य ने 96% अंक हासिल करके दूसरा युवा मुस्कान ने 95.6% अंक हासिल करके तीसरा स्थान ग्रहण किया कॉमर्स स्ट्रीम में दीपाली ने 95 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान पाया और प्रीत ने 3 पाइंट 4 अंक लेकर दूसरा व वंशिका शर्मा ने 3 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया 8 सिम में अनमोल शर्मा ने 3% अंक लेकर पहला सुमित गिल और सिम ने 2 अंक लेकर दूसरा व आयुष और दानिश ने 1 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।