गगन बावा, गुरदासपुर

अमामवाड़ा बाजार स्थित दरमानिया मार्केट में रात करीब साढ़े दस बजे एकदम से शॉर्ट सक्रिट के कारण दुकानों के पास स्थित बिजली की तारों को आग लग गई। आस-पास के दुकानदारों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिसके चलते बड़ा नुक्सान होने से टल गया। लोगों ने बताया कि रात साढ़े दस बजे बाजार में बिजली की तारों को आग लग गई। इसने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पास के दुकानदारों को जब इस बारे में पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत बिजली बोर्ड और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। बिजली बोर्ड के मुलाजिमों ने मौके पर पहुंचकर तारें काट डालीं और फायर ब्रिगेड के मुलाजिमों ने आग बुझाऊ यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि समय रहते घटना का पता चलने के कारण नुकासन नहीं हो पाया। बाजार में कपड़े और करियाना की दुकानें हैं, अगर आग फैल जाती तो भारी नुकसान हो सकता था।